Bhajan Name- O Mere Mahadev O Mere Mahadev bhajan Lyrics ( ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Arvind Meena
Music Label-
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव ,
मैं क्या लिखू शिव तेरे लिए तू लिखता सबकी तक़दीरें,
मैं क्या कहूं शिव तेरे लिए तू रखता सबकी तसवीरें,
जटाओं से तेरे गंगा बहती ,
नाम तेरा ही शिव शिव भोले,
भोले बम बम बम भोले बम बम बम,
भोले बम बम बम भोले बम बम बम ,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव ,
भस्मधारी तू डमरुधारी त्रिशूल तेरा हथियार है,
गले में तेरे नागो की माला सर पे जटाएं ताज है,
विष पीके तूने सबको बचाया,
नीलकंठ शिव तू कहलाया ,
तीन लोक है तुझमे समाया ,
भोले तेरी है ऐसी माया,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
नंदी की करते हो तुम सवारी,
पारवती मैया है तुमको प्यारी,
दूर से तेरे चरणों में आया,
झोली खाली मैं भी लाया,
पाप पुण्य पे तेरी निगाहें,
स्वर्ग नर्क तेरे हाथ में,
तेरी दया हो जाए जिस पर,
फिर रहता उसके साथ में,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
मैं क्या लिखू शिव तेरे लिए,