Bhajan Name- O Sanwariya Sarkaar Tumhari Yaad Sataye Lyrics ( ओ सांवरिया सरकार तुम्हारी याद सताए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Banvari Dangi
Bhajan Singer – Shri Banvari Dangi
Music Lable-
ओ सांवरिया सरकार,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए,
ओ मुरली वाले श्याम,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए ।।
पहले तो तुमने प्रेम बढ़ाया,
प्रेम बड़ा के जी उलझाया,
ओ प्रेम बड़ा के,
ओ प्रेम बड़ा के श्याम,
हमें तड़पाने वाले,
तुम्हारी याद सताए,
ओ मुरली वाले श्याम,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए।।
भूल गए क्यों गलियां मेरी,
प्रीत बदल गई है क्या तेरी,
ओ रीत बदल के,
ओ रीत बदल के श्याम,
प्रीत बरसाने वाले,
तुम्हारी याद सताए,
ओ मुरली वाले श्याम,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए ।।
प्रेम आतुर हो तुम्हें पुकारे,
तुम्हीं हमारे प्राण पियारे,
ओ प्राण पियारे,
ओ प्राण पियारे प्राण,
तेरी अलख जगाये,
तुम्हारी याद सताए,
ओ मुरली वाले श्याम,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए ।।
ओ सांवरिया सरकार,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए,
ओ मुरली वाले श्याम,
तुम्हारी याद सताए,
तुम्हारी याद सताए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








