Bhajan Name-O Shyam Khatu Wale Thodi Si Mehar Kar De Lyrics ( मेरे श्याम खाटू वाले थोड़ी सी मेहर कर दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Bhushan Dua
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable- T-Series
मेरे श्याम खाटू वाले,
थोड़ी सी मेहर कर दे।
दोहा – कह रहा है जमाना,
तेरे नाम पे श्याम बाबा,
सभी का मददगार है।
फिर भला जा के,
फरियाद किससे करूँ,
कौन हमदर्द तुमसा,
और गमख्वार है।
भर दे झोली मेरी,
अब ना खाली रहे,
कोई मायूस अब,
ना सवाली रहे।
मुझसे ‘शर्मा’ ने कहा,
जा वही माँगना,
अरे श्याम बाबा,
बड़े दानी दातार है।
मेरी इज्जत है बाबा,
तेरे हाथ में,
लाज रखना ना रखना,
तेरा काम है,
खाली जाऊंगा अगर,
तेरे दरबार से,
ताने देगा तुझे,
सारा संसार है।
और कुछ भी नहीं है,
मुझे चाहना,
चाहता हूँ तो बस,
मैं यही मांगना।
देके दर्शन मेरी,
मांग पूरी करो,
अपने से ‘लख्खा’ तुमको,
अगर प्यार है।
ओ श्याम खाटू वाले,
इतनी सी मेहर कर दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
थोड़ी सी मेहर कर दे,
बस इतनी मेहर कर दे,
झोली तू मेरी भर दे,
झोली तू मेरी भर दे ।।
तू श्याम खाटू वाला,
तू अहलवती का लाला,
और शीश के हो दानी,
मेरे श्याम हो वरदानी,
मैं और ना कुछ मांगू,
भक्ति का मुझे वर दे,
भक्ति का मुझे वर दे,
झोली तू मेरी भर दे,
झोली तू मेरी भर दे ।।
गज ने तुझे पुकारा,
तो नंगे पैरों आए,
द्रोपदी की लाज बचाई,
तुम चिर थे बढ़ाए,
बस इक नज़र जरा सी,
मेरे श्याम इधर कर दे,
मेरे श्याम इधर कर दे,
झोली तू मेरी भर दे,
झोली तू मेरी भर दे ।।
अजामिल को कही तारा,
गणिका को है उबारा,
भक्तो का मान रखते,
जब भी तुझे पुकारा,
‘लख्खा’ तुझे मनाए,
मेरे सर पे हाथ धर दे,
मेरे सर पे हाथ धर दे,
झोली तू मेरी भर दे,
झोली तू मेरी भर दे। ।
ओ श्याम खाटू वाले,
इतनी सी मेहर कर दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
थोड़ी सी मेहर कर दे,
बस इतनी मेहर कर दे,
झोली तू मेरी भर दे,
झोली तू मेरी भर दे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स