Bhajan Name- Om Nama Shivaaye Ka Maine Jaap Kiya Hai bhajan Lyrics ( ॐ नमः शिवाय का मैंने जाप किया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nikunj Prem
Music Label-
ॐ नमः शिवाय का मैंने जाप किया है,
लेके शिव का नाम ये संकल्प लिया है ,
भोले की कांवड़ लाऊंगा, बम बम भोले,
मैं गंगा जल ले आऊंगा, बम बम भोले ,
मैं शिव को मनाऊंगा, बम बम भोले ,
जो कावड़ को है लाता शिव उसका साथ निभाता,
जो हर की पौड़ी नहाता वो शिव के मन को भाता ,
मैं हर की पौड़ी नहाऊंगा बम बम भोले ,
मैं भोले को मनाऊंगा बम बम भोले,
भोले की कावड़ लाऊंगा बम बम भोले,
मैं शिव को मनाऊंगा बम बम भोले ,
कावड़ की महिमा भारी ये जाने दुनिया सारी,
कितनो को ही है तारा अब आई मेरी बारी,
अबके मैं भी कर जाऊँगा बम बम भोले ,
अब के मैं भी तर जाऊँगा बम बम भोले ,
भोले की कावड़ लाऊंगा बम बम भोले ,
मैं शिव को मनाऊंगा बम बम भोले ,
ये कावड़ियों की टोली बोले है शिव शिव बोली,
शिव भक्त बड़े अलबेले खेले हैं प्रेम की होली ,
मैं शिव के रंग रंग जाऊँगा बम बम भोले,
भोले की कावड़ लाऊंगा बम बम भोले ,
मैं शिव को मनाऊंगा बम बम भोले,