Bhajan Name- Om Namah Shivay bhajan Lyrics ( जप ले तू नमः शिवाय ओम नमः शिवाय भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Label- Shekhar Jaiswal
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय ll
लेके लोटे में जल,
पल पल पल पल,
पल पल पल पल बीता जाए,
आजा भोले के दर,
पल पल पल पल,
पल पल पल पल बीता जाए,
लेके लोटे में जल,
आजा भोले के द,
उनकी भक्ति से कर ले,
तू जीवन सफल,
शिव जी सदा सहा,
पल पल पल पल पल पल बीता जाए,
जप ले तू नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय ll
एक फतेह की बात बताऊं,
सुन मेरे बंदे गौर से,
तेरा तुझ में कुछ भी नहीं,
सब मिला तुझे किसी और से,
तुझे जन्म मिला किसी और से,
तुझे धर्म मिला किसी और से,
तुझे नाम मिला किसी और से,
तुझे काम मिला किसी और से,
दूजे ने दिया तुझे ज्ञान,
दूजे ही दे सम्मान,
दूजे ही छोड़ के आएंगे,
जब जाएगा शमशान
अरे छोड़ फिक्र,
आजा शिव के शरण,
तुझे मुक्ति वही दिलाएंगे,
पल पल पल पल पल पल बीता जाए,
जप ले तू नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय ll
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भबं भवानीसहितं नमामि ll
करता करे ना कर सके,
शिव करे सो होए,
तीनों लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा ना कोई,
मस्त हो जा मलंग,
तेरे शिव जी है संग,
जब मिले ना कोई उपाय,
पल पल पल पल पल पल बीता जाए,
जप ले तू नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय ll