Bhajan Name- Paas kuch bhi nahi hai khone ko shyam Bhajan Lyrics ( पास कुछ भी नहीं है खोने को भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Simran Kaur
Bhajan Singer – Simran Kaur
Music Lable- Yuki
पास कुछ भी नहीं है,
खोने को श्याम,
मैं हूँ मेरा है बस हौंसला ही बचा,
तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के,
मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम ।।
तर्ज – हाल क्या दिलों का न।
मेरे वाणी में बाबा वो दम ही कहाँ,
जिससे तेरी कृपा को करूँ मैं बयां,
दर पे आना ही मेरी किस्मत है श्याम,
तेरा दर ही ठिकाना मेरा हो गया,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम ।।
मेरी इच्छा से तेरी परीक्षा बड़ी,
मुझमे हिम्मत नहीं की रहूं मैं खड़ी,
हार भी मेरी तुम हो जीत भी तुम,
हारे को है सहारा तेरा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम ।।
पास कुछ भी नहीं है,
खोने को श्याम,
मैं हूँ मेरा है बस हौंसला ही बचा,
तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के,
मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स