Bhajan Name – Padharo Bholenath Bhajan Lyrics ( आओ पधारो म्हारे आंगणे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- RJ spider
Bhajan Singer- Renuka Panwar
Music Label- Renuka Panwar
मन्ने दासी बना लयो जी,
चरणा ते लगा लयो जी,
मैं छोड़ के आई दुनिया शंकर,
अपना बना लयो जी,
मन्ने अपना बना लयो जी,
नाम थारा रटू सुबह दिन रात जी,
आओ पधारो म्हारे आंगणे ,
कद की मैं देखूं थारी बाट जी,
आओ पधारो म्हारे आंगणे ,
भोले कद की मैं देखूं थारी बाट जी II
मेरी कुटिया छोटी सी,
पर दिल में मैल बड़ा,
क्यों डरू मैं दुनिया ते,
जब शिव मेरे गैल खड़ा,
क्यों डरू मैं दुनिया ते,
जब शिव मेरे गैल खड़ा,
अपने ते दूर ना करिए,
होर मन्ने कुछ ना चाहिए नाथ जी,
आओ पधारो म्हारे आंगणे ,
कद की मैं देखूं थारी बाट जी II
हो बैठी तेरी आस लगा के,
दिल के कती पास लगा के,
बनके तू नीर आ गई,
बैठी तेरी प्यास लगा के,
बनके तू नीर आ गई,
बैठी तेरी प्यास लगा के,
देवों में देव बड़े हैं,
देवों में देव बड़े हैं,
देवों में देव बड़े त्रिलोकी शंभूनाथ जी,
आओ पधारो म्हारे आंगणे ,
कद की मैं देखूं थारी बाट जी II