Bhajan Name- Pag Pag Pe Jisne Tujhe Sambhala Hai Bhajan Lyrics ( पग पग पे जिसने तुझे संभाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vishi Saurabh Sharma
Bhajan Singer – Vishi Saurabh Sharma
Music Lable-
पग पग पे जिसने तुझे संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है,
मोरछड़ी लेहराता अपने हाथों में,
जाने किसका वक्त बदलने वाला है,
पग पग पे जिसने तुझें संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है ।।
तर्ज – दूल्हे का सेहरा।
कर भरोसा श्याम पे तू जीत जाएगा,
सावरे का नाम तेरे काम आएगा,
तेरे लिए ही लीले चढ़ने वाला है,
कोई और नही वो खाटूवाला है,
पग पग पे जिसने तुझें संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है ।।
कौन सा है काम जो ये कर नही सकता,
श्याम का प्रेमी कभी भी डर नही सकता,
मोरछड़ी से जादू करने वाला है,
कोई और नही वो खाटूवाला है,
पग पग पे जिसने तुझें संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है ।।
दे दिया लाखों को अबकी तेरी बारी है,
देख ले ‘नवीन’ तेरी झोली ना खाली है,
झोली सबकी देखो भरने वाला है,
कोई और नही वो खाटूवाला है,
पग पग पे जिसने तुझें संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है ।।
पग पग पे जिसने तुझे संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है,
मोरछड़ी लेहराता अपने हाथों में,
जाने किसका वक्त बदलने वाला है,
पग पग पे जिसने तुझें संभाला है,
कोई और नही वो अपना खाटूवाला है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स