Bhajan Name- Pahli Bari Me Uski Fir Hoti Sunwai Hai Bhajan Lyrics ( पहली बारी में उसकी फिर होती सुनवाई है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Pulkit Jain
Music Lable-
पहली बारी में उसकी
फिर होती सुनवाई है
खाटू में जाकर जिसने,
दर पे अर्ज़ी लगाईं है,
पहली बारी मे उसकी,
फिर होती सुनवाई है।।
तर्ज – दिल दीवाने का।
सांवरिया मुरली वाला,
ये सब के काम बनाता,
कोई भाव से इसको पुकारे,
ये पल में दौड़ा आता,
खाटू की मिट्टी जिसने,
मस्तक पे लगाईं है,
पहली बारी मे उसकी,
फिर होती सुनवाई है।।
ये तीन बाण का धारी,
भक्तों के मन को भाये,
लाखों नर नारी तेरे,
दर आकर शीश झुकाएं,
खाली ना कोई जाता,
दर से खुशियां पाई है,
पहली बारी मे उसकी,
फिर होती सुनवाई है।।
ये पांडव कुल अवतारी,
दुनिया में सबसे न्यारा,
जो हार के दर पर आया,
बनता है उसका सहारा,
तेरे ‘दीपक’ की ज्योति,
इस कलयुग में छाई है,
पहली बारी मे उसकी,
फिर होती सुनवाई है।।
पहली बारी में उसकी,
फिर होती सुनवाई है,
खाटू में जाकर जिसने,
दर पे अर्ज़ी लगाईं है,
पहली बारी मे उसकी,
फिर होती सुनवाई है।।