Bhajan Name- Pahli Najar Me Tera Kaam Banega bhajan Lyrics ( पहली नजर में तेरा काम बनेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ram Shyam Awasthi
Music Label-
पहली नजर में तेरा काम बनेगा
पूरी जिंदगी फिर इसका नाम जपेगा,
अंखियों के सच्चे मोती,
बस तू बहा दे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे,
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश,
इसको सुना दे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे।।
तर्ज – तू मेरी जिंदगी है।
हर जख्मों की दवा,
बस इसके पास है,
उसको मिला है सब कुछ,
जिसे विश्वास है,
दिल में छुपा जो तेरे,
इस को दिखादे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे।।
यूं ही नहीं कहता जग,
हारे का सहारा,
श्याम का ही मिला सहारा,
जिसने पुकार,
इसके दर पर आकर,
दुखड़े भुला दे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे।।
पहली नजर में तेरा काम बनेगा,
पूरी जिंदगी फिर इसका नाम जपेगा,
अंखियों के सच्चे मोती,
बस तू बहा दे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे,
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश,
इसको सुना दे,
क्यों हारा है बता दे,
क्यों हारा है बता दे।।