Bhajan Name- Pakka Bharosa hai Apne kahniya Pe Bhajan Lyrics (पक्का भरोसा है अपने कन्हैया पे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sachin Kediia & Poorva Mishra
Music Lable- Yuki
नहीं ये हो नहीं सकता
ये बेडा डूब जाएगा
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा।।
तर्ज – नहीं ये हो नहीं सकता।
पक्का भरोसा है,
अपने कन्हैया पे
विश्वास है मुझको,
बंसी बजैया पे,
उसे मालूम है वर्षों का,
ये रिश्ता टूट जाएगा,
मेरे डुबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा।।
हाँ चल पड़ा है वो,
मुझको बचाने को,
हाँ आ रहा है वो,
रिश्ता निभाने को,
कन्हैया जानता है,
धीरज मेरा छूट जाएगा,
मेरे डुबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा।।
आता रहा है वो,
आता रहेगा वो,
तेरे साथ हूँ हर दम,
मुझसे कहेगा वो,
मेरे आंसू का ‘बनवारी‘,
ये झरना फूट जाएगा,
मेरे डुबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा।।
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेडा डूब जाएगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा।।