Bhajan Name- Pakki Syahi Te bhajan Lyrics ( पक्की स्याही ते भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – VR Panghal & Arun Asija
Bhajan Singer – Arun Asija
Music Label- Arun Asija
अँखिया ते जो निकले आँशु,
बोल नहीं सकते,
सबकी किस्मत खोले बाबा क्यों,
मेरी खोल नहीं सकते II
हाथ जोड़ के मांगु माफी,
भूल जो कर गया मैं,
लोगा की सुनदे सुनदे
जीनदे जी मार गया मैं II
मेरे यार लगावे रोज स्टोरी,
खाटू जावन की,
करे बुरे कर्म के खाटू में,
जो मन्ने बुलावे ना II
इससी की लिखदी किस्मत बाबा जी मेरी पक्की स्याही ते,
जो तीन बाण के धारी ते भी बदली जावे ना II
अरे रिंगस ते निशान उठा,
मैं भी तो पैदल आऊंगा,
दिल ने अपने कदमा के मैं,
तेरे धरके जाऊंगा II
लोगों की त्रिया वीआईपी फार्म कोण्या,
भरने से,
आम जाने ज्यू लाइन में आके,
दर्शन तेरे करने से II
तन्ने दिल की बात बताऊँगा,
तेरे श्यामि आके ने,
इब जल्दी मेरी सुनले बाबा और रुवावे ना II
इससी की लिखदी किस्मत बाबा जी मेरी पक्की स्याही ते,
जो तीन बाण के धारी ते भी बदली जावे ना II
तीन बाण के धारी हो तुम,
बाण चलाओ ना,
सबको बुला लिया तुमने कभी,
मुझे बुलाओ ना,
यो भगत तेरा ओ बाबा जी,
तेरे दिल ते भगती करए करे,
तेरे चरणा में अरदास मन्ने अब और सताओ ना II
बर्दाश नहीं होती मन्ने या दूरी तेरे ते,
तेरे ते जुदाई दिल मेरा इब सह यो पावे ना II
इससी की लिखदी किस्मत बाबा जी मेरी पक्की स्याही ते,
जो तीन बाण के धारी ते भी बदली जावे ना II