Bhajan Name- Palko Ka Ghar taiyaar Sanware ( पलकों का घर तैयार सांवरे )
Bhajan Lyric – Alok Gupta
Bhajan Singer -Kumar Deepak
Music Lable- Yuki Music
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
पलकों का घर………..
आँखों के अंसुवन जल से तेरे चरण पखारूंगा मैं,
पलकों की कंघी से तेरे बाल संवारूँगा मैं,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
पुतली के दरवाज़े ऊपर पलकों का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
बड़े भाव से बड़े चाव से तेरा लाड करेंगे,
जहाँ रखोगे कदम कन्हैया वहीँ पे हाथ रखेंगे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
महलो जैसे ठाठ नहीं घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम आज़माने आओ,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








