Bhajan Name- Pariksha Ke Din Hai Gujar Jayenge bhajan Lyrics ( परीक्षा के दिन है ये गुजर जाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsyaan
Bhajan Singer – Mukesh Bagda
Music Label- Mukesh Bagda
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे,
देने साथ बाबा देने साथ बाबा,
जरूर आएंगे,
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे II
जो बाबा को भाया,
उसे खूब तोड़ा,
मगर हाथ उसका,
कभी भी ना छोड़ा,
वो खुशियां तेरी तुझको,
वो खुशियां तेरी तुझको,
लौटाएंगे….
परीक्षा के दिन है,
गुजर जाएंगे II
मीरा ने दी थी,
सुदामा ने दी थी,
परीक्षा तो नरसी के,
धीरज की ली थी,
हम तुम भला कैसे,
हम तुम भला कैसे,
बच पाएंगे,
परीक्षा के दिन है,
गुजर जाएंगे II
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे,
देने साथ बाबा देने साथ बाबा,
जरूर आएंगे,
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे II
नहीं हारना तू,
हिम्मत को प्यारे,
चलते ही रहना,
प्रभु के सहारे,
सचिन दिन तेरे भी,
सचिन दिन तेरे भी,
संवर जाएंगे,
परीक्षा के दिन है,
गुजर जाएंगे II
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे,
देने साथ बाबा देने साथ बाबा,
जरूर आएंगे,
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








