Bhajan Name- Phoolu Me Saj Rahe Hai Mere bake Bihari bhajan Lyrics ( फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kumar Mukesh
Music Label-
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
और संग में सज रही हैं वृषभानु की दुलारी,
मुस्कान तेरे अधरों की बड़ी ही प्यारी लागे,
मीठी तान मुरलिया की मनभावन अति लागे,
तेरी संवरी सुरतिया पे जाएँ बलिहारी,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
सुन्दर सलोना मुख तेरा बड़ा ही प्यारा लागे,
माथे मोर मुकुट तेरा बड़ा ही प्यारा साजे,
गले बैजंती माला की शोभा प्यारी लागे,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
नैना तेरे कजरारे लट हैं घूँघरवाले,
कानो के कुण्डल लागे श्याम प्यारे,
मोहन तेरी छवि पर जाएँ बलिहारी,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
पाँव में तेरे पैजनिया गले बैजंती माला साजे,
अधरों पे तेरी मीठी हंसी शोभा प्यारी लागे,
मोहन तेरी छवि पर जाएँ बलिहारी,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
राधा की नथिनी प्यारी माथे का टीका प्यारा,
श्रृंगार राधा रानी का लगता बड़ा न्यारा,
तेरी प्यारी छवि पर जाएँ बलिहारी,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,
मेरे सांवरे की भक्ति जग में बड़ी निराली,
करते सभी पे कृपा आये जो भी सवाली,
सब तेरे चरणों में जाएँ बलिहारी,
फूलों में सज रहे हैं मेरे बांके बिहारी,