Bhajan Name- Prabhu aap Hai Zindagi Dene Wale Bhajan Lyrics ( प्रभु आप है जिंदगी देने वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – स्वरांजलि संगीत ग्रुप।
Music Lable-
प्रभु आप है जिंदगी देने वाले
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं जिंदगी देने वालें।bd।
तर्ज – प्रभु के सिवा कहीं।
सोना ना मांगू,
चांदी ना मांगू,
तुम्हारी दया की,
दृष्टि मैं मांगू,
रोते को तुम हो,
रोते को तुम हो,
हसा देने वाले,
प्रभु आप हैं जिंदगी देने वालें।bd।
भले ही अनेकों,
जनम हो हमारे,
रहेंगे तो तेरे,
चरण के सहारे,
भूले को तुम राह,
भूले को तुम राह,
बता देने वाले,
प्रभु आप हैं जिंदगी देने वालें।।
हमारी प्रभु जी,
बस यही अर्जी,
गिराओ उठाओ,
जो तेरी मर्जी,
गिरते को तुम हो,
गिरते को तुम हो,
उठा लेने वाले,
प्रभु आप हैं जिंदगी देने वालें।।
प्रभु आप है जिंदगी देने वाले,
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं जिंदगी देने वालें।।