Bhajan Name- Premiyon Ki Naiya Baba Khewanhaar Bhajan Lyrics ( प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pramod Chokhani
Bhajan Singer – Sumit Marodiya
Music Lable- Saawariya
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार ।।
तर्ज – मेरे सर पे रख दो बाबा।
आते संकट बहुत मगर वो,
सारे ही टल जाते है,
जिसने टेर लगाई बाबा,
नील चढ़कर आते है,
श्याम के चाकर है जो.
श्याम के चाकर है जो.
कभी होते ना लाचार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार ।।
मन की आँखों से देखो तो,
श्याम सामने दीखता है,
भक्तो की तकदीरें बाबा,
खुद हाथों से लिखता है,
कमी नहीं पड़ती है,
कमी नहीं पड़ती है,
इतना देता दातार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार ।।
दिल के दरवाजे तो खोलो,
बाबा अंदर आएगा,
‘चोखानी’ ये बड़ा दयालु,
सखा तेरा बन जाएगा,
प्रेम बढ़ा ले इनसे,
तू प्रेम बढ़ा ले इनसे,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार ।।
प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








