Bhajan Name- Pyar Karta Hai Banke Bihari Bhajan Lyrics ( प्यार करता है बांके बिहारी जमाना तुम्हें प्यार करता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Bhajan Singer – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Music Lable- Braj Bhav
प्यार करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
राधा रसिक बिहारी तुमसे,
प्यार करता हूँ,
हर पल पल हर क्षण क्षण,
इंतजार करता हूँ,
बड़ी देर भई आजा आजा आजा,
आई याद तेरी आजा आजा आजा,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता ।।
हम है तुम्हारे और तुम हो हमारे,
तुम ही हो भक्तों के प्राणन प्यारे,
दिल कहता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता ।।
दर पे तुम्हारे झुके सारा जमाना,
सारा जमाना तेरा हुआ है दीवाना,
तुम्हे चाहता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता ।।
बांकी अदाओं से जग किया घायल,
मैं भी बना हूँ तेरे प्यार में पागल,
नाज करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता ।।
प्यार करता है बांके बिहारी,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता,
राधा रसिक बिहारी तुमसे,
प्यार करता हूँ,
हर पल पल हर क्षण क्षण,
इंतजार करता हूँ,
बड़ी देर भई आजा आजा आजा,
आई याद तेरी आजा आजा आजा,
प्यार करता,
जमाना तुम्हें प्यार करता ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स