प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश भजन लिरिक्स

प्यारा सा मुखड़ा
घुंघराले केश
कलयुग का राजा
खाटु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।

( तर्ज- आने से उसके आए बहार । )

बन संवर के बैठा
ये तो दरबार अपना लगा के
देख लो करिश्मा
श्याम चरणों में सर को झुका के
कष्ट कटे दुखड़े मिटे
देता छुटकारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।

आ रहे है लाखो
श्याम बाबा का करते है दर्शन
ध्यान से जो देखे
इनके चेहरे में है वो आकर्षण
दीवाना कर देता, ऐसा जादुगारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।

जो भी हो जरुरत
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे
चाहिए अगर कुछ
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे
कितनो के किस्मत की
रेखा को संवारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।

मुझको जो कुछ मिला है
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं
बार बार आकर
इस दाता के पइया पहूँ मैं
दिल मेरा यूँ बोले
‘बिन्नू’ ये तुम्हारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।

प्यारा सा मुखड़ा
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा
खाटु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।

Bhajan Singer- Kumar Deepak

 

  • Mera Makhan Na Churao Shyam मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics 2026

    मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics 2026

  • Bharose Tere Chal Rahi Jindagi Hai ना पूजन किया है ना तपस्या ही की है भजन लिरिक्स Ram Bhajan Lyrics 2026

    ना पूजन किया है ना तपस्या ही की है भजन लिरिक्स Shiv Bhajan Lyrics 2026

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई
जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई