प्यारा सा मुखड़ा
घुंघराले केश
कलयुग का राजा
खाटु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।
( तर्ज- आने से उसके आए बहार । )
बन संवर के बैठा
ये तो दरबार अपना लगा के
देख लो करिश्मा
श्याम चरणों में सर को झुका के
कष्ट कटे दुखड़े मिटे
देता छुटकारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।
आ रहे है लाखो
श्याम बाबा का करते है दर्शन
ध्यान से जो देखे
इनके चेहरे में है वो आकर्षण
दीवाना कर देता, ऐसा जादुगारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।
जो भी हो जरुरत
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे
चाहिए अगर कुछ
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे
कितनो के किस्मत की
रेखा को संवारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्यामधणी ।।
मुझको जो कुछ मिला है
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं
बार बार आकर
इस दाता के पइया पहूँ मैं
दिल मेरा यूँ बोले
‘बिन्नू’ ये तुम्हारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।
प्यारा सा मुखड़ा
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा
खाटु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्यामधणी
भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धणी ।।
-

मुझे भेजो बुलावा खाटू का भजन लिरिक्स Kanhiya Mittal New Bhajan 2026
-
पिला दे ओ साकी श्याम नाम की मस्ती भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics 2026
-
मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics 2026
-
ना पूजन किया है ना तपस्या ही की है भजन लिरिक्स Shiv Bhajan Lyrics 2026