Bhajan Name- Pyare Kahna Bhool Na Jana Mere Ghar Bhi Aana Bhajan Lyrics ( प्यारे कान्हा भूल ना जाना मेरे घर भी आना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional or Unknown
Bhajan Singer – Saurabh & Keshav Madhukar
Music Lable- Sur Sourav Industries
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा ।।
तर्ज – इचक दाना बीचक दाना।
अपने गोपाल जी को गोद में बिठाउंगी,
छोटा सा सांवरिया संग ले आउंगी,
हाथी घोडा पालकी,
ला दूंगी खिलौना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा ।।
चन्दन के पाट पे बैठो गिरधारी,
सोने की थाल में परोसूं हलवा पूरी,
माखन मिश्री थाल सजाऊँ,
आकर भोग लगाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा ।।
मन को मेरे मंदिर बनाउंगी,
स्वागत में तेरे पलके बिछाऊँगी,
छोटी सी कुटिया में आकर,
मेरा मान बढ़ाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा ।।
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








