Bhajan Name- Racha Hai siristi Ko jis Prabhu Ne Wahi Ye siristi Chala Rahe Hai bhajan Lyrics ( रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही ये सृष्टि चला रहे हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Prakash Gandhi
Music Label-Power Music Company
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे है
जो पेड़ हमने लगाया पहले
जो पेड़ हमने लगाया पहले
जो पेड़ हमने लगाया पहले
उसी का फल हम अब पा रहे है
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे है रचा है
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे
इसी धरा से शरीर पाए
इसी धरा से शरीर पाए
इसी धरा में फिर सब समाए
इसी धरा में फिर सब समाए
है सत्य नियम यही धरा का
है सत्य नियम यही धरा का
है सत्य नियम यही धरा का
एक आर रहे
एक जा रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही यह सृष्टि चला रहे हैं
जिन्होंने भेजा जगत में जाना
जिन्होने भेजा जगत में जाना
तय कर दिया लौटकर फिर से आना
तय कर दिया लौटकर फिर से आना
जो भेजने वाले हैं यहां पे
जो भेजने वाले हैं यहां पे
वही तो वापस बुला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही यह सृष्टि चला रहे हैं
जो बैठे है धान की बालियों में
जो बैठे हैं धान की बालियों में
जो बैठे हैं धान की बालियों में
समाए मेहंदीकी लालियो में
समाए मेहंदी की लालियो में
हर डाल हर पत्ते में समा कर
हर डाल हर पत्ते में समा कर
गुल रंग बिरंगे खिला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
दे वही ये सृष्टि चला रहे हैं
जो पेड़ हमने लगाया पहले
जो पेड़ हमने लगाया पहले
जो पेड़ हमने लगाया पहले
उसी का फल हम अब पा रहे है
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
वही ये सृष्टि चला रहे हैं
वही ये सृष्टि चला रहे हैं