Bhajan Name- Radha Rani Fal Degi Bhajan Lyrics ( राधा रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Devi Neha Saraswat
Music Label-
राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
राधे राधे गा ले तु
जीवन सफल बना ले तु
हर खुशियों से भर देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
जीवन धुप और छाया है
सब राधे की माया है
वो किस्मत तेरी बदल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
वो दिनों पर कृपा करे
रहमत अब कहे को डरे
तुझे अपनी शरण में रख लेगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी