Bhajan Name- Radha Rani Sarkar Mohe Bharose Tero bhajan Lyrics ( मोहे भरोसो तेरो लाडली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Nikunj & Arushi
Music Label- Bhav Pravah
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली,
अब मोहे भरोसो तेरो लाडली,
राधा रानी सरकार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो स्वमनी,
मोहे भरोसों तेरो लाडली
अब मोहे भरोसो तेरो ,
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली ।।
मैं पापी जग में बडो,
मैं पापी जग में बड़ों,
आयो तेरे द्वार
अहो भानु की लाडली,
मेरी ओर निहार,
मेरी ओर निहार,
शरण में पड़ी तिहारी,
पंच विषय प्रवीण,
संभालो भानु दुलारी,
अधमन को सिर ताज,
न सुमिरन कियो कदापि,
करुणा की तुम खान,
मात मैं अजगर पापी,
मात मैं अजगर पापी,
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली ।।
राधे करिए न देर,
मै कबसो रही टेर,
विनती करू बेर बेर,
मेरे ह्रदय में विराजिए,
ये जीवन तो नीरस भयो,
और व्यर्थ ही बीत गयो,
मोसों नहीं अब जात रहो,
साज यो समाज ये,
मैं नाम गुण ध्यान करू,
दिव्य छवि ह्रदय धरू,
और तेरे कमल चरण पडू,
मो गरीब जो निभाजिए,
मैं तिहारी गोपाल लाल,
वीरा सती प्रतिपाल,
मोहे कर लीजिए कंठ माल,
मेरी रसना पे गाजिए,
राधे करिए न देर,
मै कबसो रही टेर,
विनती करू बेर बेर,
मेरे ह्रदय में विराजिए,
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली ।।
तुम्हारी कृपया से चले मेरा जीवन,
मैं तुमसे लड़ के यही चाहता हुँ,
मैं साँसों में तुमको हर एक पल पुकारु,
बनो तुम मेरा बल यही चाहता हुँ
ये दुनिया के धंधे ये रिश्तों के फंदे,
मुझे खीचते है मुझे बचा लों,
जब सेवा से थक जाएंगे दास तेरे,
तो सेवा उनकी मुझे तुम लगा लो,
मेरे मन में भक्ति का वो भाव भर दो,
तुम्हारे सिवा एक नजर कुछ ना आवे,
निरखता रहूँ मैं हर रूप हरदम,
मगन होके मानव तेरा नाम गावे,
हे स्वमनी कब आओगी,
हे करुणा मयी कब आओगी,
मुझ पर कृपया बरसाओगी ,
हे करुणा मयी कब आओगी,
मै जहाँ देखू तू ही तू,
और तुम ही तुम दर्शाओगे,
हे करुणा मयी कब आओगी
हे स्वमनी कब आओगी,
मुझ पर कृपया बरसाओगी ,
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली ।।
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली,
अब मोहे भरोसो तेरो लाडली,
राधा रानी सरकार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो स्वमनी,
मोहे भरोसों तेरो लाडली
अब मोहे भरोसो तेरो ,
विषभानु कुमार मोहे भरोसो तेरो,
मोहे भरोसो तेरो लाडली ।।