Bhajan Name- Radhe Bolo Shyam Bolo Ek He To Naam Hai Bhajan Lyrics ( राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Roshan Prince
Bhajan Singer – Roshan Prince
Music Lable- Roshan Prince
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
राधे राधे श्याम मिला दे,
क्यूँकी…
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधा को बुलाओगे तो आने वाले श्याम है,
राधा को बुलाओगे तो आने वाले श्याम है,
क्यूँकी…
एक ही है दोनों चाहे इनके दो नाम है,
एक ही है दोनों चाहे इनके दो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधे बोलो श्याम बोलो, एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है ।।
घुंघरू है राधाजी के, मुरली है श्याम की,
मुरली है श्याम की, मुरली है श्याम की,
ताल के बिना वैसे भी, तान किस काम की,
तान किस काम की, तान किस काम की,
ताल के बिना वैसे भी, तान किस काम की,
बरसाने की राधाजी का वृन्दावन धाम है,
बरसाने की राधाजी का वृन्दावन धाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
सुबह शाम राधे राधे श्याम श्याम गाये जा,
श्याम श्याम गाये जा, श्याम श्याम गाये जा,
सबसे महंगा नाम का ये धन तू कमाये जा,
धन ये कमाये जा, धन ये कमाये जा,
सबसे महंगा नाम का ये धन तू कमाये जा,
बिना राधे श्याम सांसे कोड़ियो के दाम है,
बिना राधे श्याम सांसे कोड़ियो के दाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है ।।
श्यामजी को जैसे राधा रानीजी जरुरी है,
राधाजी जरुरी, राधा रानीजी जरुरी है,
राधा रानी भी तो बिना श्याम के अधूरी है,
श्याम के अधूरी, बिना श्याम के अधूरी है,
राधा रानी भी तो बिना श्याम के अधूरी है,
प्रेम के ये दुनिया को रोशन पैगाम है,
प्रेम के ये दुनिया को रोशन पैगाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है,
राधे बोलो श्याम बोलो एक ही तो नाम है,
श्याम ही है राधा रानी, राधा रानी श्याम है ।।
इसे भी पढे और सुने-