Bhajan Name -Radhe Radhe Bol Bhajan Lyrics ( राधा जी की शरण में आजा किस्मत देंगी खोल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Sandeep Mahi
Bhajan Singer-Pari Sharma
Music Label- Yuki
राधा नाम में वृन्दावन है,
राधे नाम में है बरसाना,
राधा नाम भज ले जीवन में,
गर भव से पार हो जाना,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधा जी की शरण में आजा,
किस्मत देंगी खोल ,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधा नाम श्री कृष्ण को प्यारा,
राधा नाम है प्राण अधारा,
राधा नाम है सारे जीवन का,
दम दम प्राणी बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधा नाम जो प्राणी बोले,
राधा जी किस्मत पट खोले,
राधा शरण में हर सुख प्राणी,
राधा लोक में डोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
माही राधे राधे गाये,
राधाकृष्ण दर्शन सुख पाए,
परी को लाडो बरसाने रख ले,
बढे जीवन का मोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,