Bhajan Name- Radhe Radhe Bol Tujhe Shyam Mil Jayenge Bhajan Lyrics ( राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jagdeep Brar
Bhajan Singer – Sandeep Sarang , Parinidhi Sarang
Music Lable-
राधे नाम बड़ा हितकारी,
राधे नाम बड़ा सुखकारी,
जो भी जपता राधे-राधे,
मिलते है उसे बांके बिहारी ।।
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
हो राधा मेरी बरसाने वाली,
श्याम पिया की है मतवाली,
राधे….राधे….
हो राधा मेरी बरसाने वाली,
श्याम पिया की है मतवाली,
मोहन मेरा मुरली बजाए,
नाचे पता डाली डाली,
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
जो भी, जपता राधे-राधे,
उस पे श्याम कृपा बरसाते,
राधे….राधे….
हो, जो भी, जपता राधे-राधे,
उस पे श्याम कृपा बरसाते,
दुनिया का वो हर सुख पाते,
राधे नाम में डूब जो जाते,
सब काम बन जायेंगे भगवान मिल जायेंगे,
काम बन जायेंगे भगवान मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
श्याम मिल जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
हो.. राधे नाम में जो है समाते,
परम आनंद को वो है पाते,
राधे….राधे….
हो.. राधे नाम में जो है समाते,
परम आनंद को वो है पाते,
प्रभु के गुण वो हर दम गाते,
बांके बिहारी संग रंग जाते,
भव से पार तर जायेंगे घनश्याम मिल जायेंगे,
पार तर जायेंगे भगवान मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
श्याम मिल जायेंगे भगवान मिल जायेंगे,
श्याम मिल जायेंगे भगवान मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे,
राधे राधे बोल तुझे श्याम मिल जायेंगे ।।
इसे भी पढे और सुने-