Bhajan Name – Radhe Radhe Radhe Bolo Hari Hari Bhajan Lyrics ( राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Nirdosh Sobti
Bhajan Singer-Gaura Mani Devi ji Param Prabhu ji Nirdosh Sobti Neha Sobti
Music Label- Madhavas Rock Band
राधे श्याम सबको मिले वृन्दावन धाम
राधे श्याम सबको मिले श्री वृन्दावन धाम ll
राधा श्याम की दासी हूं मैं ,
उनके दर्शन की प्यासी हूं मैं,
चलो देर ना हो जाये कही,
वृन्दावन चलो अब रुकना नहीं,
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि ll
राधा कृष्ण ही मेरे प्राण हैं,
सारे जग के वो भगवान है,
ओ मेरे प्राण-धन तुम्हें प्रणाम है,
यमुना तट कदम्ब की छाँव में,
रत्न सिंहासन तुम्हें बिठाऊं मैं ,
चंदन का मुख पर लेप लगाकर,
चामर के झोंकों से सहलाऊं मैं ,
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि ll
जय राधे श्याम सबको मिले वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम सबको मिले श्री वृन्दावन धाम ll
श्याम तुमसे दूर मैं न रह सकूँ,
नाम रट रट तुम्हारा न थकुं,
हाथ जोड़ तुमसे विनती करुं,
बस तुम्हारी और तुम्हारी ही रहूँ ,
पुष्प माला तुम्हें पहना कर,
पान बीड़ा का भोग लगाऊं,
कृपा गुरु की अगर बनी रहे,
तो जीवन को सार्थक कर पाऊँ,
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि ll
जय राधे श्याम सबको मिले वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम सबको मिले श्री वृन्दावन धाम ll
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्ण कृष्ण हरि
हरे रामा हरे रामा रामा हरे ll
इसे भी पढे और सुने-