Bhajan Name- Radhe Teri Did Me Mai Bhatku Yaha Waha bhajan Lyrics ( राधे तेरी दीद में मैं भटकु यहाँ वहां भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Naveen Acharya
Music Label-
राधे तेरी दीद में मैं भटकु यहाँ वहां
मैं यहाँ तन्हा तन्हा तुझे ढूंढू कहाँ कहाँ
तू बता दे ज़रा है छिपी तू कहाँ
ज़रा चाँद से मुखड़े को सामने तो ला
ओ राधा है छिपी तू कहाँ
ओ राधा ज़रा सामने आ
तेरी झलक से सावन बरसे
तेरे बिन ये कान्हा तरसे
यमुना किनारे बजाऊं बाँसुरिया
देखने को मेरा मन तरसे
राधे राधे राधे. बरसाने वाले राधे
तू ढूंढना चाहे जिसे तेरे मन में है वो राधे
पत्ता पत्ता इस दुनिया का जाने मेरा नाम
तेरे नाम के साथ ही जुड़ा है मेरा नाम
तेरे बिन ओ श्याम मेरा कोई मतलब ही नहीं
इतनी प्यारी सूरत मैंने देखी कहीं नहीं
ओ आजा उसी पनघट पे मैं करू तेरा ही इंतज़ार
मन के सूने वन को आके फिर से तू महका जा
ओ राधा है छिपी तू कहाँ
ओ राधा ज़रा सामने आ.