Bhajan Name- Rahmat Baras rahi Hai Bhajan Lyrics ( रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Akhilesh Dadhich
Bhajan Singer – Akhilesh Dadhich
Music Lable- yuki
दोहा – तेरी रहमत का है बोझ इतना,
जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ,
मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ,
तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँ।
रहमत बरस रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
ये श्रष्टि पल रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से ।।
तेरे हुकुम से बाबा,
सूरज निकल रहा है,
तेरे हुकुम से खाटूवाले,
सूरज निकल रहा है,
हर शाम ढल रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से ।।
तुमसे ही चाँद तारे,
तुमसे गगन सितारे,
तुमसे ही चाँद तारे,
तुमसे गगन सितारे,
ये हवाएं बह रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से ।।
दरिया दया का तुम हो,
खुशियों का तुम चमन हो,
दरिया दया का तुम हो,
खुशियों का तुम चमन हो,
करुणा निकल रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से।।
‘ब्राह्मण’ का है ये कहना,
बस इतना ध्यान देना,
‘ब्राह्मण’ का है ये कहना,
बस इतना ध्यान देना,
मेरी नाव चल रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से ।।
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से,
ये श्रष्टि पल रही है,
बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही हैं,
बाबा तेरी नज़र से ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








