Bhajan Name- Rahna Sada Mere Sath Sath Me bhajan Lyrics ( रहना सदा मेरे साथ साथ में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Mukesh Goyal
Music Lable-
रहना सदा
मेरे साथ साथ में
मेरे जीवन की डोर,
है तेरे हाथ में,
रहना सदां,
मेरे साथ साथ में।।
तर्ज – चलता रहूं तेरी ओर सांवरे।
किस पे करूँ भरोसा मिलते,
कदम कदम पर धोखे,
रंग बदले इस दुनिया ने,
तुम रहे हो मेरे होके,
सच्चा साथी दिखा है,
मेरे श्याम आप में,
रहना सदां,
मेरे साथ साथ में।।
क्या बोलूं दुनिया की बाबा,
अपने बदल गए हैं,
दिन बदले और मौसम बदले,
रिश्ते बदल गए हैं,
सारी दुनिया दिखी है,
मेरे श्याम आप में,
रहना सदां,
मेरे साथ साथ में।।
इस काबिल कर देना बाबा,
कभी ना हाथ फैलाऊं,
हो किसी चीज़ की इच्छा ‘उदित’ की,
तुमसे मांगने आऊं,
है कुबेर का खज़ाना,
श्री श्याम आप में,
रहना सदां,
मेरे साथ साथ में।।
रहना सदा,
मेरे साथ साथ में,
मेरे जीवन की डोर,
है तेरे हाथ में,
रहना सदां,
मेरे साथ साथ में।।