Bhajan Name- rahta baba hardam mere sath hai Bhajan Lyrics ( रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rakesh Soni
Bhajan Singer – Chanchal Bhati
Music Lable- Yuki
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है ।।
तर्ज – दिल दीवाना जा जाने कब।
इन आंखों की आरजू,
हर पल देखूं श्याम को,
दिल में हो ऐसी लगन,
मै ना भूलूँ श्याम को,
मेरी खुशी है सांवरा,
ये जिंदगी है सांवरा,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है ।।
बिन मांगे ही सांवरे,
मैंने सब कुछ पाया है,
चलता मेरे साथ तू,
बनकर मेरा साया है,
मैंने तेरा नाम लिया,
तूने मुझे थाम लिया,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है ।।
कैसे भूलूं सांवरे,
बीते दिन सब याद है,
फिर से ना लौटे वो दिन,
इतनी सी फरियाद है,
‘सोनी’ प्रभु नादान है,
तुमसे मिली पहचान है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है ।।
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स