Bhajan Name- Raj Tilak Hai Ram Lala Ka Bhajan Lyrics ( राज तिलक है राम लला का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kukki Arora
Bhajan Singer – Kukki Arora
Music Lable-
राज तिलक है राम लला का
धूम मची हरि नाम की,
जय हो राजा राम की,
जय हो अयोध्या धाम की।।
माता जानकी संग विराजे,
रघुवर दीनानाथ है,
भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न जी,
तीनों भैया साथ है,
बलिहारी जाते है रघुवर,
सेवा देख हनुमान की,
जय हो राजा राम की,
जय हो अयोध्या धाम की।।
ख़त्म हुआ वनवास प्रभु का,
घर घर दीप जलाएंगे,
अपने प्यारे राम लला की,
जय जयकार बुलाएंगे,
जयकारो से गूंज उठेगी,
धरती भारत धाम की,
जय हो राजा राम की,
जय हो अयोध्या धाम की।।
संत ऋषि मुनियों भक्तो की,
भक्ति का परिणाम है,
सत्य सनातन धर्म की जय जय,
हो रही चारों धाम है,
‘कुक्की’ आज बधाई गावे,
श्री रघुवर के नाम की,
जय हो राजा राम की,
जय हो अयोध्या धाम की।।
राज तिलक है राम लला का,
धूम मची हरि नाम की,
जय हो राजा राम की,
जय हो अयोध्या धाम की।।