Bhajan Name- Ram Jee Ke Sang Hanuman Mil Jayenge bhajan Lyrics ( राम जी के संग हनुमान मिल जाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manjit Pandey
Bhajan Singer – Manjit Pandey
Music Label- Medi Tuner
बगिया के सूखे सारे,
फूल खिल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे,
दुनिया जहां के सारे,
पाप धुल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे ।।
राम जी से जुड़े जैसे,
मेरे हनुमान हैं,
कष्ट सारे हर ले वो,
ऐसे मेरे राम हैं,
तेरी कृपा से बाबा,
बना मेरा काम है,
सबसे निराला जग में,
बाबा तेरा नाम है,
बगिया के सूखे सारे,
फूल खिल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे ।।
मेरे साथ-साथ,
राम राम गाइए,
राम जी पुकारे,
हनुमान आइए,
उसका ही सहारा है,
वो पार भी लगाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे,
बगिया के सूखे सारे,
फूल खिल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे ।।
दुनिया जहां के सारे,
पाप धुल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे ll
बगिया के सूखे सारे,
फूल खिल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे,
दुनिया जहां के सारे,
पाप धुल जाएंगे,
राम जी के संग,
हनुमान मिल जाएंगे ।।