Bhajan Name- Ram Ji Humko Kaise Milenge bhajan Lyrics ( जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी रामजी हमको कैसे मिलेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Devi Neha Saraswat
Bhajan Singer – Devi Neha Saraswat
Music Label- Kripa Record
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे,
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे ll
तुम सिया रामजी के प्यारे हो,
मैया अंजनी के जाए हो,
अपनी करुणा की कोर करो,
हम द्वार पड़े बजरंग बलि,
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे ll
तुम भक्तन के रखवारे हो,
हम जैसो के आप सहारे हो,
अपनी करुणा की कोर करो,
हम द्वार पड़े बजरंगबलि,
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे ll
तुम एक अर्ज सुनो बाबा मेरी,
कभी छोड़ को हमको न जाओगे,
हम द्वार पड़े बजरंग बलि,
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे ll
तुम अजर अमर हो पवनपुत्र,
मैं बार बार बल हारि जाऊँ,
हम द्वार पड़े बजरंग बलि,
जब तक तुम्हरी कृपा नहीं होगी,
रामजी हमको कैसे मिलेंगे ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








