Bhajan Name- Ram ji ke Atke koi kaam ni hote Bhajan Lyrics (राम जी के अटके कोई काम नही होते भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Jai Shankar Chaudhary
Music Lable-
राम जी के अटके कोई
काम नही होते
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
हनुमान जाकर जो,
बूटी ना लाते,
और सूरज उगने से,
पहले ना आते,
फिर भाई लक्ष्माण के,
प्राण नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
जाकर जो लंका का,
भेद नहीं लाते,
भक्त विभीषण से जो,
मेल ना कराते,
फिर लड़ने काबिल,
श्री राम नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
जाकर अगर ना,
लंका जलाते,
‘बनवारी’ रावण को,
गर ना डराते,
लंका वाले इतना,
परेशान नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
राम जी के अटके कोई,
काम नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स