Bhajan Name- Ram Lala Ka Ban Gaya Mandir Bhajan Lyrics ( राम लला का बन गया मंदिर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Keshav & Saurabh Madhukar
Music Lable-
राम लला का बन गया मंदिर
शुभ घड़ी आ रही है,
अयोध्या बुला रही है,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।।
शीश उठाकर हर एक हिन्दू,
गर्व से बोल रहा है,
राम के जयकारों से सारा,
विश्व ही डोल रहा है,
सत्य सनातन की ध्वजा,
घर घर लहरा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।।
अवध हमारा राम हमारे,
देश है राम लला का,
सत्य के पथ पर चलना,
ये सन्देश है राम लला का,
‘सौरभ मधुकर’ राम भूमि,
फिर से मुस्का रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।।
दीप जलाओ घर आँगन में,
भक्तों मंगलाचार करो,
धर्म की जय अधर्म का नाश हो,
मिलकर ये हुंकार भरो,
‘उर्मिल’ राम लाला की लीला,
भारत माता सुना रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।।
राम लला का बन गया मंदिर,
शुभ घड़ी आ रही है,
अयोध्या बुला रही है,
जय श्री राम का जय जयकारा,
जय श्री राम का जय जयकारा,
सारी दुनिया गा रही है,
अयोंध्या बुला रही हैं,
चलो चले अयोध्या धाम,
लेकर श्री राम का नाम।।