Bhajan Name- Ram Naam Ki Loot Hai Bhajan Lyrics ( राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Amit Kumar Richhariya
Bhajan Singer – Madhavas Rock Band
Music Lable- Madhavas Rock Band
श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम
तेरे मन में राम, तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
माया में तू उलझा उलझा,
दर-दर धूल उडाये,
अब क्यों करता मन भारी,
जब माया साथ छुडाए ।।
दौड़ धूप में ही सारा दिन बीत गया,
बीत ना जाए जीवन की अब शाम रे, ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
छः लुटेरे तन के भीतर डाले बैठे डेरा
काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, मत्सरय ने कैसा घेरा
भूल गया ग़र राम राम रटना प्यारे,
करता रह जाएगा भौतिक काम रे,
बोलो राम, बोलो राम, बोलो राम राम राम ॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
तेरे मन में राम, तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
राम नाम की लूट है, प्यारे लूट ले
पछताइयो ना, प्राण जाएँ जब छूट रे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स