Bhajan Name- Ram Naam Ki Loot Hai ( राम नाम की लूट है भजन )
Bhajan Lyric -Nirdosh Sobti (Nav Kishore Nimai Das)
Bhajan Singer – Nandrani Gopi Devi Dasi (Neha Sobti), Nav Kishore Nimai Das
Music Lable- Nirdosh Sobti
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
तेरे मन में राम, तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे ।
तेरे मन में राम, तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे ।
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे
माया में तू उलझा उलझा दर दर धूल उडाये,
अब क्यों करता मन भारी जब माया साथ छुडाए ।
दोड़ धूप में ही सारा दिन बीत गया,
बीत ना जाए जीवन की अब शाम रे,
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
6 लुटेरे तन के भीतर डाले बैठे डेरा
काम क्रोध मद लोभ मोह मत्सरय ने कैसा घेरा
भूल गया ग़र राम राम रटना प्यारे,
करता रह जाएगा भौतिक काम रे,
बोलो राम, बोलो राम, बोलो राम राम राम ॥
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा हरे हरे
( बोल सिया वल राम चंद्र की जय )
इसे भी पढे-
1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना