Bhajan Name- Ram Se Lagi Dori Shyam Se Lagi Bhajan Lyrics ( राम से लगी डोरी श्याम से लगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – चंद्रभूषण जी पाठक
Music Lable-
राम से लगी डोरी श्याम से लगी
उसको कौन सतावे,
डोरी जिसकी राम से लगी।।
राम नाम अनमोल खजाना,
जो भी उस पर हुआ दीवाना,
मालामाल हुआ और,
उसकी किस्मत जगी,
उसको कौन सतावे,
डोरी जिसकी राम से लगी।।
मीरा उसकी हुई दीवानी,
गाये जिसकी जगत कहानी,
कथा सुनो प्रहलाद भगत की,
प्रेम में पकी,
उसको कौन सतावे,
डोरी जिसकी राम से लगी।।
हीरा तू भी डोर लगा ले,
राम भजन से मुक्ति पा ले,
बड़े जतन से मूरख तोहे,
देह जा मिली,
उसको कौन सतावे,
डोरी जिसकी राम से लगी।।
राम से लगी डोरी श्याम से लगी,
उसको कौन सतावे,
डोरी जिसकी राम से लगी।।
इसे भी पढे और सुने-