Bhajan Name- Rang Birangi Dwaja Hath Mei Bhajan Lyrics ( रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pramod Ji
Bhajan Singer – Neha Rai
Music Lable-
रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में,
लाखों लेकर भक्त चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले ।।
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगों से।
फागण महिना जब जब आए,
मेरा मन है हर्षाता,
कृपा करो हे श्याम धणी,
तेरा दर्शन मैं पाता,
तेरे चरणों की छैया में,
ये सारा संसार पले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले ।।
सबके संग में मैं भी लाऊँ,
ध्वजा यात्रा श्याम की,
हाजरी लगा लो मिलकर,
खाटू पावन धाम की,
मंदिर में निशान चढ़ाकर,
हम सालासर धाम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले ।।
बालाजी का दर्शन करके,
दादी दर्शन पाना है,
श्याम धणी को केसर इत्तर,
खूब गुलाल लगाना है,
‘पवन’ कहे खाटू वृन्दावन,
सांवरिये से नैन मिले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले ।।
रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में,
लाखों लेकर भक्त चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स