रंग डारो ना रसिया ओ सांवरे भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Rang Daro Na Rasiya Wo Sanware Lyrics ( रंग डारो ना रसिया ओ सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radha Raman Goswami
Bhajan Singer – Radha Raman Goswami
Music Lable- Uma Series

रंग डारो ना रसिया,
ओ सांवरे ।।

काहे रंग पिचकारी मारो,
मेरी भीजे चुनरिया,
ओ सांवरे,
रंग डारो न रसिया,
ओ सांवरे ।।

ऐसी अनीत ना ठानो मोहन,
छोड़ो मेरी डगरिया,
ओ सांवरे,
रंग डारो न रसिया,
ओ सांवरे ।।

जो कान्हा तुम होरी खेलो,
आना मेरी नगरिया,
ओ सांवरे,
रंग डारो न रसिया,
ओ सांवरे ।।

राधा रमन तेरे चरनन में,
लागि मेरी नजरिया,
ओ सांवरे,
रंग डारो न रसिया,
ओ सांवरे ।।

रंग डारो ना रसिया,
ओ सांवरे।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?