Bhajan Name- Rang Rangeela Fagun Aaya Chalo Shyam Ke Dware Lyrics ( रंग रंगीला फागुन आया चलो श्याम के द्वारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dilip Singh Sisodiya
Bhajan Singer – Harsh Vyas
Music Lable- Tulsi Jaipal
रंग रंगीला फागुन आया,
चलो श्याम के द्वारे,
खाटू में जो लगा है मेला,
अदभुत है नजारे,
हाथो में निशान लेकर,
चला श्याम का टोला,
आया है आया है,
फ़ागुन का मेला,
खाटू का मेला ये,
फ़ागुन का मेला ।।
तर्ज – नगाड़ा नगाडा।
दुल्हन सी ये सज गई है,
खाटू नगरियाँ प्यारी,
देश विदेशो से आते है,
लाखो नर और नारी,
श्याम के दर पे जाने को,
मन भक्तो का डोला,
आया है आया है,
फ़ागुन का मेला,
खाटू का मेला ये,
फ़ागुन का मेला ।।
खाटू नगर की हर गलियों में,
रंग गुलाल उड़ेगा,
मेरा सांवरिया भक्तो के,
संग होली खेलेगा,
रंग चढ़ेगा हर भक्तो पे,
होगा ये मंजर अलबेला,
आया है आया है,
फ़ागुन का मेला,
खाटू का मेला ये,
फ़ागुन का मेला ।।
रींगस से खाटू तक देखो,
पद यात्री का रेला,
लहराते निशान हाथो में,
सतरंगी कोई पिला,
बुला रहा ‘दिलबर’ भक्तो को,
खाटू का श्याम रंगीला,
आया है आया है,
फ़ागुन का मेला,
खाटू का मेला ये,
फ़ागुन का मेला ।।
रंग रंगीला फागुन आया,
चलो श्याम के द्वारे,
खाटू में जो लगा है मेला,
अदभुत है नजारे,
हाथो में निशान लेकर,
चला श्याम का टोला,
आया है आया है,
फ़ागुन का मेला,
खाटू का मेला ये,
फ़ागुन का मेला ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-