Bhajan Name- Rasna Pe Agar Tera Naam Rahe Bhajan Lyrics ( रसना पे अगर तेरा नाम रहे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Alka Goyal Ji
Music Lable-
रसना पे अगर तेरा नाम रहे,
जग में फिर नाम रहे ना रहे,
मन मंदिर में मेरा श्याम रहे,
झुठा संसार रहे ना रहे,
दिन रैन हरि का ध्यान रहे,
कोई ओर फिर ध्यान रहे ना रहे,
तेरी कृपा का अभिमान रहें,
कोई ओर अभिमान रहें ना रहे
उस ठाकुर से पहचान रहे,
फिर तन में प्राण रहे न रहे ॥
हे गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण,
गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद ॥
मेरा यार नंद नंदन हो चुका है,
वह जा हो चुका है जिगर हो चुका है,
ये सच जानिये जो भी बतला रहा हूँ,
जो कुछ पास था वह नजर हो चूका है
जगत की सभी खुबिया मैंने छोड़ी,
जो दिल था इधर अब उधर हो चुका है,
वो उस मस्त की खुद ही लेता खबर है,
जो उसके लिए बेखबर हो चुका है ॥
हे गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण,
गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद ॥