Bhajan Name- Rubaru Mere Shyam se Bhajan Lyrics ( आजा शरण में आ तुझको बुलाए श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer-Nitesh Sharma Golu
Music Label-
आजा शरण में आ,
तुझको बुलाए श्याम,
हो रंक या राजा,
सबको निभाए श्याम ,
जो श्याम के प्यारे है भैया,
वो जग से न्यारे है भैया,
उनके जीवन की मुश्किल भी,
कट जाती है आराम से,
रूबरू रूबरू रूबरू मेरे श्याम से
इसके दर पे आता जो,
बिन मांगे पाता वो,
तू भी ये जादू देख ले,
जग वालो के आगे,
सिर क्यों झुकाता तू,
इस दर पे सर को टेक ले,
सोई किस्मत के भी सितारे जगते है,
जब खाटू वाले के जयकारे लगते है,
दर पे न कोई भी हारे लगते है,
जब उनको मोर छड़ी के झाड़े लगते है,
जो श्याम के प्यारे है भैया,
वो जग से न्यारे है भैया,
उनके जीवन की मुश्किल भी,
कट जाती है आराम से,
रूबरू रूबरू रूबरू मेरे श्याम से
इस दर पे आने वाले की
बिगड़ी हुई भी बात बने
शीश का दानी खाटू वाला
हर हारो के साथ चले
ऐसा जयकारा तू लगा जो,
खाटू नगरी तक जाए,
किस्मत चाहे गहरी नींद में ,
भी सोई हो जग जाए,
हम श्याम के प्यारे,
हम जग से न्यारे,
रूबरू रूबरू रूबरू मेरे श्याम से