Bhajan Name- Ruth Kar Mujhse Prabhu Yu Chale Jauge Tum bhajan Lyrics ( रूठ कर मुझसे प्रभु यूँ चले जाओगे तुम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sheetal Pandey
Music Label-
रूठ कर मुझसे प्रभु
यूँ चले जाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
आदत तो तुम्हारी,
है दया की ओ दयालु,
तेरी नाराज़ी को,
बोलो कैसे मैं सँभालु,
अपनों बच्चों की खता,
दिल से यूँ लगाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
मैंने यही देखा,
मैं तो सुनता यही आया,
अपने प्रेमियों के,
आंसू तू ना देख पाया,
जिनको हंसाया सदा,
उनको रुलाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
तेरे सिवा ‘सोनू’,
किसी और दर ना जाये,
तू ये जानता है,
इसीलिए यूँ सताये,
देख कर बेबस मुझे,
ऐसे मुस्काओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
रूठ कर मुझसे प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








