Bhajan Name- Ruth Kar Mujhse Prabhu Yun Chale Jaoge Tum Lyrics ( रूठ कर मुझसे प्रभु यूँ चले जाओगे तुम )
Bhajan Lyric – Sonu Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
रूठ कर मुझसे प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
आदत तो तुम्हारी,
है दया की ओ दयालु,
तेरी नाराज़ी को,
बोलो कैसे मैं सँभालु,
अपनों बच्चों की खता,
दिल से यूँ लगाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
मैंने यही देखा,
मैं तो सुनता यही आया,
अपने प्रेमियों के,
आंसू तू ना देख पाया,
जिनको हंसाया सदा,
उनको रुलाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
तेरे सिवा सोनू,
किसी और दर ना जाये,
तू ये जानता है,
इसीलिए यूँ सताये,
देख कर बेबस मुझे,
ऐसे मुस्काओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
रूठ कर मुझसे प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स