Bhajan Name- Saari Duniya Ne Thukraya Tune mujhe Apnaya Bhajan Lyrics ( सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vini Devda
Bhajan Singer – Vini Devda
Music Lable- Yuki
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे अपनाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।
तेरे दर की बात अलग है,
जो ना हुआ था अब वो हुआ है,
जो कहते थे हम हैं तेरे,
उनको तूने समझाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
मेरे दिल पर श्याम का पहरा,
श्याम मेरी ये विनती सुनकर,
नैया पार लगाना,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।
इन नैनो में तूने बसाया,
नाम तेरा मैं सुनकर आया,
तेरे दर की तरह पैड़ी,
चढ़कर मैं हर्षाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।
बीच भवर में थी मेरी नैया,
जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ,
बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया,
जब ‘विनी’ घबराया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे अपनाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स