Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-श्री कन्हैया मित्तल जी ”
Music Label-
हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
बधाई हो सांवरिया,
जन्मदिन की सांवरिया,मिश्री मावे का केक कटेगा,
केक कटेगा सब में बटेगा,
डट के खाओ सांवरिया,
हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
बधाई हो सांवरिया,
जन्मदिन की सांवरिया,
तुम्हारा सब लाड लड़ाने आए,
तुम्हारे संग खुशियां मनाने आए,
तुम्हें सब देने बधाई आए,
तुमसे सब खाटू मिलने आए,
ऐसा मौका एक साल में,
मिलता है हमें सांवरिया,
हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
बधाई आई हो सांवरिया,
जन्मदिन की सांवरिया,
बाबा जी तेरे भजनों को सुनके आए,
तेरे लिए फूलों का हार मिलाए,
जन्मदिन पर हम कुछ ना चाहे,
चाहे तो बस शाम तुम्हें ही चाहे,
हार के आए दर पर तेरे,
हमें जिता दो सांवरिया,
हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
बधाई हो सांवरिया,
जन्मदिन है आपका,
कोई दर पे झूम रहा है।
कोई मस्ती में घूम रहा है।
सबको जन्मदिन का चाव निराला।
खाटू पहुंचा किस्मत वाला।
भक्तों के दिल की मत पूछो।
लगते हैं सब बावरिया,
हैप्पी बर्थडे सांवरिया,