Bhajan Name- Sahara Tera Hai Tera Hai Baba Lyrics ( सहारा तेरा है तेरा है बाबा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nikunj Prem
Music Label- Yuki
सहारा तेरा है तेरा है बाबा,
तू ही मेरा कlशी काबा,
सहारा तेरा है तेरा है बाबा,
चौखट तेरी मेरा ठिकाना,
और नहीं कहीं जाना,
मुझे अब और नहीं कहीं जाना,
भटक रहा था मैं तो कबसे,
चरणों में अब मन लगा,
सहारा तेरा है तेरा है बाबा ,
तेरे दर्शन को तरसे नैना,
पावे ना एक पल चैना,
टूट ना पाए ऐसा बंधा है,
तुमसे ये प्रेम का धागा,
सहारा तेरा है तेरा है बाबा,
दास तुम्हारे तुमको पुकारे,
आजाओ बाबा हमारे,
हमारे, आजाओ बाबा हमारे,
मैं अज्ञान की नींद था सोया,
तेरी कृपा से जागा,